Posts

Showing posts from March 27, 2022

हिंदु धर्म की संस्कृति को बचाने कि कोशिश कि जा रही है ।

Image
By Limit2c news Group Patna   हिंदु धर्म की संस्कृति को बचाने कि कोशिश कि जा रही है  आज मै कॉलेज जा रहे थे तो एक घर के पास खिड़की के सामने ए तस्वीर लटकी हुई थी जिसे मैं देख कर दंग रह गया , सोचा की हिंदू धर्म की सभ्यता एवं संस्कृति इतना गिर चुका है क्या, जो इस तरह से पटना की गलियों में इक्का-दुक्का लगाया जा रहा है । ये हमारे हिंदू धर्म के कैलेंडर के नववर्ष के दिन लगाया गया है  चैत्र मास शुक्ल पक्ष  प्रथमा दिन मनाया जाता है । हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इस दिन ब्रह्मा जी ने दुनिया का नींव रखे थे इसीलिए हिंदुओं ने इस दिन ही नववर्ष मनाते हैं ।  लेकिन अंग्रेजों ने हमारे संस्कृति को 200 वर्षों में  तहस-नहस कर दिया और अपनी संस्कृति हम लोगों पर लाद चुका है जो सनातन धर्म कि सर शर्म ही की  बात है  हम लोग अब आजाद हैं और अपनी संस्कृति बचाने में  सक्षम भी  हैं।  मेरा आग्रह है कि अपनी संस्कृति को बचाएं और अंग्रेजों की संस्कृति को उखाड़ फेकें ताकि सनातन धर्म की संस्कृति सुरक्षित रह सके । हम लोगों को भी इस तस्वीर से कुछ सीखना चाहिए ...

हिंदु धर्म की संस्कृति को बचाने कि कोशिश कि जा रही है ।

Image
By Limit2c news Group Patna   हिंदु धर्म की संस्कृति को बचाने कि कोशिश कि जा रही है  आज मै कॉलेज जा रहे थे तो एक घर के पास खिड़की के सामने ए तस्वीर लटकी हुई थी जिसे मैं देख कर दंग रह गया , सोचा की हिंदू धर्म की सभ्यता एवं संस्कृति इतना गिर चुका है क्या, जो इस तरह से पटना की गलियों में इक्का-दुक्का लगाया जा रहा है । ये हमारे हिंदू धर्म के कैलेंडर के नववर्ष के दिन लगाया गया है  चैत्र मास शुक्ल पक्ष  प्रथमा दिन मनाया जाता है । हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इस दिन ब्रह्मा जी ने दुनिया का नींव रखे थे इसीलिए हिंदुओं ने इस दिन ही नववर्ष मनाते हैं ।  लेकिन अंग्रेजों ने हमारे संस्कृति को 200 वर्षों में  तहस-नहस कर दिया और अपनी संस्कृति हम लोगों पर लाद चुका है जो सनातन धर्म कि सर शर्म ही की  बात है  हम लोग अब आजाद हैं और अपनी संस्कृति बचाने में  सक्षम भी  हैं।  मेरा आग्रह है कि अपनी संस्कृति को बचाएं और अंग्रेजों की संस्कृति को उखाड़ फेकें ताकि सनातन धर्म की संस्कृति सुरक्षित रह सके । हम लोगों को भी इस तस्वीर से कुछ सीखना च...