हिंदु धर्म की संस्कृति को बचाने कि कोशिश कि जा रही है ।
हिंदु धर्म की संस्कृति को बचाने कि कोशिश कि जा रही है
आज मै कॉलेज जा रहे थे तो एक घर के पास खिड़की के सामने ए तस्वीर लटकी हुई थी जिसे मैं देख कर दंग रह गया , सोचा की हिंदू धर्म की सभ्यता एवं संस्कृति इतना गिर चुका है क्या, जो इस तरह से पटना की गलियों में इक्का-दुक्का लगाया जा रहा है ।
ये हमारे हिंदू धर्म के कैलेंडर के नववर्ष के दिन लगाया गया है चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रथमा दिन मनाया जाता है ।
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इस दिन ब्रह्मा जी ने दुनिया का नींव रखे थे इसीलिए हिंदुओं ने इस दिन ही नववर्ष मनाते हैं ।
लेकिन अंग्रेजों ने हमारे संस्कृति को 200 वर्षों में तहस-नहस कर दिया और अपनी संस्कृति हम लोगों पर लाद चुका है जो सनातन धर्म कि सर शर्म ही की बात है
हम लोग अब आजाद हैं और अपनी संस्कृति बचाने में सक्षम भी हैं।
मेरा आग्रह है कि अपनी संस्कृति को बचाएं और अंग्रेजों की संस्कृति को उखाड़ फेकें ताकि सनातन धर्म की संस्कृति सुरक्षित रह सके ।
हम लोगों को भी इस तस्वीर से कुछ सीखना चाहिए हमें भी इस तरह तस्वीर को अपना दरवाजे, खिड़की के सामने लटकाये ताकि सभी नव वर्ष से रूबरू हो और अपनी संस्कृति वापस मिल सके ।
हम लोग सनातन (हिंदु) धर्म की नववर्ष को धूमधाम से मनाएं ।
जय सनातन जय भारत
अगर आप हिंदू धर्म को मानते हैं तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हमें संस्कृति खत्म होने से बचाया जा सके ।
धन्यवाद
Bahut mast blog likha .
ReplyDelete