वर्ल्ड क्रिकेट में भारत की 6 घंटे की बादशाहत: ICC की गलती से तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना था भारत; अब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में टॉप पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की गलती से भारत टेस्ट में एक बार फिर नंबर-1 बन गया था। दरअसल, बुधवार को ICC ने अपनी वेबसाइट पर भारत को टेस्ट में बेस्ट दिखा दिया था। छह घंटे बाद ICC ने फिर नई रैंकिंग जारी की। इसमें भारत फिर से दूसरे और ऑस्ट्रेलिया नंबर वन था। यह गलती कैसे हुई, क्यों हुई, इसके बारे में ICC ने कोई सफाई नहीं दी है। भारत फिलहाल टी-20 और वनडे में ही नंबर-1 और टेस्ट में नंबर-2 पर है। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के 126 और टीम इंडिया के 115 पॉइंट्स हैं। पिछले महीने भी हुई थी ऐसी ही गलती इसी साल 18 जनवरी को ICC ने रैंकिंग में ऐसी ही बड़ी गलती कर दी थी। ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 1:30 बजे के करीब भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बताया गया। ढाई घंटे बाद ही 4 बजे भारत को नंबर-1 से हटाकर नंबर-2 टेस्ट टीम कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर-1 टेस्ट टीम हो गई थी। तब भी ICC रैंकिंग में हुई बड़ी चूक पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था। ICC की वेबसाइट पर बुधव...
Posts
Showing posts from February 12, 2023