Posts

Showing posts with the label win 5 country world Cup 2021

ये पांच देश T-20 World 2021 जीत सकता है।

Image
भारत (कप्तान- विराट कोहली) भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2021 में जीत के लिए पसंदीदा माना जा रहा है। पिछले कुछ वक्त में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखें तो विराट एंड कंपनी ने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन टीम के प्रदर्शन में लगातार निरंतरता रही है। इसके अलावा UAE में आयोजित हुए IPL 2021 के सेकेंड लेग में सभी खिलाड़ी खेल रहे थे जो भारत की विश्व कप स्क्वाड का भी हिस्सा हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी इन परिस्थितियों को अच्छी तरह समझ चुके हैं, भारतीय टीम पूरी तरह से संतुलित दिख रही है। एक और सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू है, महेंद्र सिंह धोनी का टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में शामिल होना, क्योंकि माही के पास हर मुश्किल कंडीशन से निकलने का राम बाण उपाय होता है, जो इस बार विराट सेना के काsम आ सकता है और टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमा सकती है। भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2007 में आयोजित सबसे पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। 2014 में टीम रनर-अप रही थी, जबकि 2016 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। टी-20 WC जीतने के पांच दावेदार:भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान के अलावा ये 2 देश रहेंगे टूर्नामेंट जीतने के लि...

ये पांच देश T-20 World 2021 जीत सकता है।

Image
भारत (कप्तान- विराट कोहली) भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2021 में जीत के लिए पसंदीदा माना जा रहा है। पिछले कुछ वक्त में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखें तो विराट एंड कंपनी ने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन टीम के प्रदर्शन में लगातार निरंतरता रही है। इसके अलावा UAE में आयोजित हुए IPL 2021 के सेकेंड लेग में सभी खिलाड़ी खेल रहे थे जो भारत की विश्व कप स्क्वाड का भी हिस्सा हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी इन परिस्थितियों को अच्छी तरह समझ चुके हैं, भारतीय टीम पूरी तरह से संतुलित दिख रही है। एक और सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू है, महेंद्र सिंह धोनी का टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में शामिल होना, क्योंकि माही के पास हर मुश्किल कंडीशन से निकलने का राम बाण उपाय होता है, जो इस बार विराट सेना के काsम आ सकता है और टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमा सकती है। भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2007 में आयोजित सबसे पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। 2014 में टीम रनर-अप रही थी, जबकि 2016 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। टी-20 WC जीतने के पांच दावेदार:भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान के अलावा ये 2 देश रहेंगे टूर्नामेंट जीतने क...