Jehanabad News नवोदय विद्यालय जहानाबाद के 11वीं वर्ग के छात्र हुए परेशान।

Limit2C News 
   नवोदय विद्यालय जहानाबाद 11वीं वर्ग के छात्र को अभी तक cbse में पंजीकरण नहीं हुआ है और  मात्र  5 दिन का समय बचा हुआ है पंजीकरण का  l अगर नहीं हुआ तो लगभग 30-35 छात्र का एक साल बर्बाद हो जाएंगे।
सूत्रों से पता चला है कि विद्यालय में नामांकन हो चुका है लेकिन cbse में पंजीकरण नहीं हुआ है प्राचार्य केवल एक महिना से दिलासा दिलाते आ रहे हैं कि हो जाएगा , लेकिन अभी तक नहीं हुआ है ।
 छात्र के बीच महौल खराब होते जा रहा है । उनलोगों को कहना है कि अगर पंजीयन नहीं होता है तो 1 साल का समय बर्बाद हो जाएगा ।
अब उनलोगों पास केवल दो ही रास्ता है - पहला स्कूल को जल्दी से पंजीयन करने के लिए कहें नहीं तो छात्र भी उग्र होते जा रहे हैं , उन लोग अब strike करने की सोच रहे हैं - ताकि नवोदय विद्यालय के खराब सिस्टम लोगों के सामने आ सके एवं हमलोग को पंजीयन हो।
 छात्रों के बीच बातचीत में कहा गया कि अगर नहीं होगा पंजीयन तो इसका परिणाम स्कूल पर बुरा अंजाम हो सकता है।
Report - Limit2C News

Comments

Popular posts from this blog

Loot deal - 299 में 3 साल के लिए testbook pass pro testseries खरीद सकते हो

AFTER LOCKDOWN - स्कूल न खुलने से जहानाबाद का नवोदय विद्यालय के बच्चे हुए परेशान