बोर्ड परीक्षाओं के समय विद्यार्थी का मानसिक संतुलन आखिर बिगड़ क्यों जाता है ?


अक्सर बोर्ड परीक्षाओं के समय विद्यार्थी का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है, बोर्ड परीक्षा जितना नजदीक आते रहता है उतना ही विद्यार्थी का मानसिक दबाव बढ़ने लगता है और गलत कदम उठाकर नकारात्मक काम कर लेते हैं और पूरी जीवन अपनी बर्बाद कर लेते हैं | जबकि विद्यार्थी पहली कक्षा नवीं तक वार्षिक परीक्षा दे चुका होता है। आखिर बोर्ड परीक्षा के समय ही विद्यार्थी का मानसिक संतुलन बिगड़ता है, इसका कारण क्या है ? इससे कैसे निधान मिल सकता है? 
       मेरा मानना है - बोर्ड परीक्षा से विद्यार्थी का मानसिक असंतुलन नहीं होता है क्योंकि वह अभी तक इस तरह का परीक्षा पहली कक्षा से नवीं तक दे चुका होता है और वह उस समय उनका मानसिक संतुलन ठीक होता है। बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी का मानसिक संतुलन इस बात पर निर्भर करती है कि  समाज के कितने आदमियों ने विद्यार्थी को तंग किया बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जैसे मां से बात हुई तो बोली - बेटा बोर्ड परीक्षा नजदीक आती जा रही है, पिताजी - से बात हूई तो - बेटा बोर्ड में अच्छा करना, स्कूल में शिक्षक बोलने लगे बोर्ड में कोई फेल न होना , रात्रि हुई तो - गर्लफ्रेंड बोली बोर्ड में पास नहीं हुआ तो दोस्ती तोड़ देगें, उधर समाज भी सूई के नोक पर चढ़ाकर रखा है कि यह लड़का इस साल बोर्ड परीक्षा दे रहा है, इस तरह कई सवाल विद्यार्थी को सुबह उठने के बाद रात सोने तक सुनना पड़ता है और विद्यार्थी को पढ़ने के बजाए ये सब पर ध्यान भटकने लगता है और पढ़ाई में पिछड़ने लगता है। ये सब नकारात्मक बातें सुनने की सिलसिला जारी रहता है और विद्यार्थी मानसिक संतुलन खो देता है और बोर्ड परीक्षा आते-आते कई विद्यार्थी खुदखुशी का शिकार हो जाते हैं। 
      आखिर हमें इसे निदान कैसे मिलेगा जिसे बोर्ड परीक्षा के समय मानसिक संतुलन बना रहे ?
       पूरे समाज को चाहिए कि जिस विद्यार्थी का परीक्षा है, उसे साधारण सी परीक्षा देने दें। उस पर लालच वाला कोई दवाब ना बनाएं। अभिभावक का दवाब, शिक्षक का दवाब, समाज का दवाब, गर्लफ्रेंड का दबाव ही विद्यार्थी का मानसिक संतुलन बिगाड़ता है, न कि विद्यार्थी के पढ़ाई से। अगर ये सब दबाव विद्यार्थी पर ना बने, तो जरूर विद्यार्थी का मानसिक संतुलन बोर्ड परीक्षा के समय भी सही रहेगा और विद्यार्थी अच्छी अंकों से पास भी होंगे।
              

Comments

Popular posts from this blog

Loot deal - 299 में 3 साल के लिए testbook pass pro testseries खरीद सकते हो

AFTER LOCKDOWN - स्कूल न खुलने से जहानाबाद का नवोदय विद्यालय के बच्चे हुए परेशान