बुमराह को yourker king बनने की पुरी कहानी । वो बिना किसी अकैडमी के yourker king बने .


टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी यॉर्कर गेंदों को खेलने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। ESPN क्रिकइन्फो पर बुमराह की एक वीडियो स्टोरी शेयर की गई है। इस स्टोरी में बताया गया है कि बुमराह कैसे यॉर्कर किंग बने। आपको जानकर हैरानी होगी कि बुमराह ना तो किसी क्रिकेट स्कूल गए और ना ही किसी टॉप की क्रिकेट एकेडमी का हिस्सा रहे हैं।

टीवी देखकर तेज गेंदबाजी सीखते थे बुमराह
स्टोरी में बताया गया है कि बुमराह के 'कोच' वसीम अकरम, वकार यूनुस, एलन डोनाल्ड, ब्रेट ली और शोएब अख्तर थे। बुमराह इन खतरनाक गेंदबाजों के दहशत पैदा करने वाले यॉर्कर को टीवी पर देखते और फिर घर की दीवार पर अभ्यास करते थे।

5 साल के थे जब पिता का साया सर से उठ गया
जसप्रीत 5 साल के थे जब उनके पिता इस दुनिया से चल बसे। उसके बाद उनकी मां ने ही उनको संभाला। बचपन में घर में पूरे दिन वो गेंदबाजी करते। शोर के कारण मम्मी की नींद ना टूटे इसलिए उनका निशाना दीवार और जमीन के बीच चौकठ पर रहता। इसी कारण यॉर्कर उसी वक्त से उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच के बाद ही बुमराह को मुंबई इंडियंस से बुलावा आ गया।

कुछ दिन पहले बुमराह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वह आज टीम इंडिया में खेल रहे हैं तो इसका पूरा श्रेय जॉन राइट को जाता है। टीम इंडिया के पूर्व कोच रहे जॉन राइट जब मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे, तब बुमराह को उन्होंने ही मुंबई इंडियंस के लिए सिलेक्ट किया था।

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। ये खिलाड़ी शुरू के ओवर और डेथ ओवर दोनों में गेंदबाजी कर सकता है। पिछले कुछ सालों में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया है। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में इस गेंदबाज से काफी उम्मीदें होंगी।


Comments

Popular posts from this blog

Loot deal - 299 में 3 साल के लिए testbook pass pro testseries खरीद सकते हो

AFTER LOCKDOWN - स्कूल न खुलने से जहानाबाद का नवोदय विद्यालय के बच्चे हुए परेशान