7th T-20 World Cup 2021 का पहला छक्का , पहला विकेट, पहला अर्धशतक , पहला चौका कौन लगाया ।


सातवें टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। ओमान के एआई अमीरात में पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जा रहा है। वैसे तो यह मैच क्वालिफायर राउंड का है, लेकिन इसमें गुजरा हर पल इस वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि इस मैच में वो अहम लम्हे क्या रहें जिनको जानना आपके लिए जरूरी है...

वर्ल्ड कप का पहला टॉस
इस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला टॉस ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने जीता। उन्होंने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच की कहानी:किसने फेंकी पहली गेंद, पहला चौका किसने जमाया; पहले DRS का क्या हुआ और पहली फिफ्टी किसने जमाई
मस्कट13 मिनट पहले
पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वला शॉट खेलते हुए। उन्होंने इस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक जमाया। 
पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वला शॉट खेलते हुए। उन्होंने इस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक जमाया।
सातवें टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। ओमान के एआई अमीरात में पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जा रहा है। वैसे तो यह मैच क्वालिफायर राउंड का है, लेकिन इसमें गुजरा हर पल इस वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि इस मैच में वो अहम लम्हे क्या रहें जिनको जानना आपके लिए जरूरी है...

वर्ल्ड कप का पहला टॉस
इस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला टॉस ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने जीता। उन्होंने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

पहली गेंद और पहला विकेट
टूर्नामेंट की पहली गेंद बिलाल खान ने टोनी उरा को फेंकी। यह डॉट बॉल रहा। पहला विकेट भी बिलाल के खाते में आया। उन्होंने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर टोनी उरा को बोल्ड किया। पहला ओवर मेडन रहा। पहला रन पापुआ न्यू गिनी के अमीनी ने कलीमुल्लाह की गेंद पर बनाया। यह रन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बना।

पहला चौका और छक्का
टूर्नामेंट का पहला चौका तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर आया। अमीनी ने बिलाल खान की गेंद पर चौका जमाया। पहला छक्का छठे ओवर की चौथी गेंद पर आया। नदीम की गेंद पर अमीनी ने मिडविकेट पर छक्का जमाया।

पहला DRS
पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में DRS यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल हो रहा है। 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर DRS लिया गया। खावर अली की गेंद पर बल्लेबाज थे वला। LBW की अपील को अपंयार कुमार धर्मसेना ने ठुकरा दिया। ओमान के कप्तान ने DRS लिया लेकिन, अंपायर्स कॉल होने की वजह से बल्लेबाज आउट होने से बच गया।
टूर्नामेंट की पहली फिफ्टी
इस टी-20 वर्ल्ड कप की पहली फिफ्टी पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वला ने जमाई। उन्होंने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। गेंदबाज थे जीशान मकसूद। 

Comments

Popular posts from this blog

Loot deal - 299 में 3 साल के लिए testbook pass pro testseries खरीद सकते हो

AFTER LOCKDOWN - स्कूल न खुलने से जहानाबाद का नवोदय विद्यालय के बच्चे हुए परेशान