ये चार हिन्दूसतानी खिलाड़ी कभी पाकिस्तान को जीतने नहीं दिया।
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले दोनों देशों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। जब-जब इन दोनों देशों की भिड़ंत होती है तो रोमांच अपने चरम पर होता है। 24 अक्टूबर को एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली हैं। आइए इस महा मुकाबले से पहले कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं जिनका प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का रहता था। वेंकटेश प्रसाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद पाकिस्तान के खिलाफ जब भी खेलते तो अलग ही लय में नजर आते। 1996 वर्ल्ड कप में आमिर सोहेल के विकेट का किस्सा भला कौन भूल सकता है। इस मैच में वेंकटेश ने तीन विकेट लिए और भारत ने मैच 39 रन से जीता। 1999 के वर्ल्ड कप में एक बार फिर इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की हालत खस्ता कर दी थी। टीम इंडिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 227 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन अप के लिए ये टारगेट चेज करना एकदम आसान लग रहा था, लेकिन वेंकटेश प्रसाद उस दिन अलग ही रंग में थे। पाक के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सईद अनवर को उन्होंने 36 रन पर चलता किया। फिर सलीम मलिक, इंजमाम उल हक, मोईन ...